रामपुर, मई 9 -- सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर किया। जिसमें एक घायल की हालत नाजुक बनी देख हायर सेंटर भेजा है। कोतवाली के गांव मधुपुरा निवासी नासिर का का 24 वर्षीय बेटा आयान गुरूवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से नगर में आया था। घर वापस लौटते समय स्वार रामपुर मार्ग स्थित प्रममा बैक के सामने डंपरों से बचने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार आयान व दुसरी बाइक पर सवार नगर के मौहल्ला रसूलपुर निवासी नोमान घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर मौके पर रहागीरों की भीड़ लग गई और दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल आयान ओर नोमान की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए हा...