बोकारो, अक्टूबर 13 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा-गोमिया मुख्य मार्ग के कथारा रिवर साइड व सागर होटल के बीच रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय बालगोविंद महतो की मौत हो गई। स्वांग-गोविन्दपुर फेस टू के सीसीएलकर्मी बालगोविंद मंडल गोनियाटो गांव के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार सीसीएलकर्मी की सड़क पर बाइक सहित गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर कई राहगीर एवं अन्य लोग पहुंचे। स्थानीय होटल संचालक जितेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने अपनी एम्बुलेंस से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत अज्ञात वाहन या बाइक से जाने के क्रम में गिरने से हुई है।

हिंदी हिन्द...