चतरा, दिसम्बर 22 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भंगिया के सहायक अध्यापक कृष्णा कुमार यादव सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। शिक्षक अपने निजी कार्य से कुन्दा गए थे। कुन्दा से प्रतापपुर अपने घर लौटने के क्रम में शाम छ: बजे जगरनाथपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक का पैर टूट गया है। घायल अवस्था मे उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर लेजाया गया, जहाँ चिकित्सक कुमार संजीव ने इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...