मधेपुरा, सितम्बर 11 -- आलमनगर, एक संवाददाता। आलमनगर-खुरहान सड़क पर लदमा गांव के पास बुधवार की दोपहर स्कूल जा रहे शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल सिंह बासा (उत्तर) में कार्यरत शिक्षक अजय मंडल लंच के बाद परीक्षा ड्यूटी में बाइक से मध्य विद्यालय फटोरिया जा रहा था। रास्ते में लदमा गांव के पास असंतुलित ट्रक से पासिंग के दौरान उनकी बाइक टकरा गयी। दुर्घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल शिक्षक को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...