हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- मौदहा, संवाददाता। शनिवार की दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में एक वृद्धा सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को लहुलुहान हालात में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र की अरतरा गांव निवासी 60 वर्षीय आशा देवी पत्नी राम दयाल गांव में ही सड़क पार कर रही थी तभी अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। जिसे परिजनों ने लहूलुहान हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी प्रकार 50 वर्षीय चिल्लू पुत्र बिन्दा न्यूरिया गांव निवासी बाइक में सवार होकर कुनेहटा की ओर जा रहा था। तभी बीच सड़क में जंगली सियार बाइक से टकरा गया। जिससे सड़क सहित पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राहगीरों की मदद से लहूलुहान ह...