गाजीपुर, सितम्बर 12 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे पेट्रोल पंप के पास बुधवार को मालवाहक वाहन डीसीएम की किसी वाहन से टक्कर हो गई। इसमें डीसीएम का चालक मरदह थाना के भोजापुर गांव निवासी 26 वर्षीय सतीश खरवार घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम चालक सतीश खरवार वाराणसी से फल लादकर मऊ फल मंडी के लिए रात्रि में निकला। नैसारे के पास किसी वाहन से टक्कर हो गई जिससे डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सतीश खरवार को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत सतीश खरवार सत्यनाराण खरवार का एकलौता पुत्र था। सतीश खरवार का एक मात्र पुत्र शिवा सात माह का है। सतीश गाड़ी चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता ...