चतरा, नवम्बर 29 -- सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया हज़ारीबाग़ एनएच पथ स्थित हुरनाली के पास शनिवार की शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक उगन भुइयां 39 वर्ष पीरी गांव का रहने वाला है।ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार किया।गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हज़ारीबाग रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार उगन भुइयां हुरनाली से पैदल अपने घर पीरी जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...