लखीमपुरखीरी, मई 4 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाली सदर के ग्राम देउवापुर निवासी गंगाराम अपने फुफेरे भाई सुशील कुमार के साथ बाइक से चैती मेला देखने आया था जो रात में ही हर लौट रहा था। घर लौट रहा था। बताते है कि जब दोनों जलालपुर मोड़ के पास पहुंचे तो सुशील कुमार ने बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर दी और पेशाब करने के लिए रुक गए। गंगाराम बाइक के पास खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक से गंगाराम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें गंगाराम को गंभीर चोटें आईं हैं। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गंगाराम को सीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल ओयल रेफर किया गया और फिर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर, गंगाराम को लखनऊ स्थित मेड स्टार अस्...