देवघर, नवम्बर 16 -- सारठ। बाराटांड़-बभनडीहा सड़क पर दलदली गांव के समीप एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र के नगड़ो टोला शहरपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय सुभाष यादव अपनी बाइक से बभनडीहा हटिया से आ रहा था, उसी दौरान बाइक असंतुलित हो जाने से थाना क्षेत्र के दलदली गांव के समीप गिरकर घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...