घाटशिला, दिसम्बर 17 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के कालियाडिंगा फ्लाईओवर के पास एनएच-18 पर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें घायल युवक की पहचान सोनू देहुरी (उम्र 24) के रूप में हुई है जो केशरदा मोहुली गांव का निवासी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोनू देहुरी अपनी हीरो मोटरसाइकिल से जगन्नाथपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में कालियाडिंगा फ्लाईओवर के समीप लौटने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सोनू देहुरी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने बिना किसी विलंब के घायल युवक को अपने वाहन से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों की टीम न...