गाजीपुर, सितम्बर 1 -- मरदह। मरदह थाना के बगही गांव निवासी 20 वर्षीय सुशील कुमार को मऊ में रविवार को बाइक से जाते वक्त रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी। सुशील की मृत्यु की सूचना पर गांव में मातम पसर गया। सुशील चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। मऊ स्थित रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। मोबाइल बनवाकर रेस्टोरेंट पर लौट रहा था। इस दौरान हादसे में जान चली गयी। घटना के बाद बगही गांव स्थित युवक के घर पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मां प्रमिला देवी, पिता हरेन्द्र राम को लोगों ने सांत्वना दिया। सुशील रेस्टोरेंट पर काम करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...