दरभंगा, दिसम्बर 26 -- सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा-कैथवार गांव में शुक्रवार को जेसीबी की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार ककोढ़ा निवासी 35 वर्षीय अमर सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, कैथवार निवासी 32 वर्षीय देवीलाल पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए झंझारपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि ककोढ़ा गांव निवासी अमर सिंह एवं कैथवार निवासी देवीलाल पासवान दोनों झंझारपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। सुबह दोनों झंझारपुर से अपने घर आ रहे थे कि मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के दैयाखड़वार पूर्वी तटबंध पर सामने से आ रही जेसीबी ने कुहासे के कारण बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो ...