बलिया, अगस्त 10 -- रसड़ा। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के लिए मऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। कस्बा के मल्लाह टोली निवासी 35 वर्षीय राजन गुप्त शनिवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे घर से अपने किसी रिश्तेदार को बस पर बैठाने के लिए प्यारेलाल चौराहा पहुंचा। वहां पर राजन सड़क पार कर रहा था। इसी बीच सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गयी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि खबर पाकर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे। इस बीच युवक की रास्ते में मौत हो गई। मृतक राजन गोलगप्पा (फुल्की) और कचालू बेचकर अपने परिवार का खर्...