बलिया, जुलाई 17 -- नगरा। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर भीटकुना मोड़ के पास गुरुवार को बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कैथवलिया निवासी 42 वर्षीय रामअवध राजभर, उनकी मां 65 वर्षीय राधिका देवी तथा पुत्र विशाल घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तीनों को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद राधिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...