चतरा, दिसम्बर 2 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज चतरा मुख्य मार्ग स्थित गोड़वाली गांव के समीप सोमवार की देर शाम कार के टक्कर में बाइक सवार बोड़ागांव के मालो यादव की 50 वर्षीय पत्नी मालती की मौत इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई। जबकि मृतका का 10 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार और दामाद वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के पोस्तीया गांव के 25 वर्षीय सर्जन यादव गंभीर रूप से घायल है। मृतका मालती देवी अपने पुत्र और दामाद के साथ कोबनी गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान गोड़वाली के समीप एक ब्रेजा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर रहने के कारण घायलो को गया रेफर कर दिया गया। इस दौरान मालती देवी की मौ...