औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- हसपुरा पचरुखिया मुख्य मार्ग में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान गोह थाना के अकुरी गांव के मृत्युंजय पासवान की 36 वर्षीय पत्नी शितलसिया देवी के रूप में हुई है। घायल महिला के पति ने बताया कि हसपुरा थाना के अहियापुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां उनकी पत्नी आई हुई थी। वापस अपने गांव टेम्पो से लौट रही थी। पचरुखिया बाजार में अचानक टेम्पो चालक ने ब्रेक मारा जिससे उनकी पत्नी का सिर टेम्पो से बाहर आ गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे टेम्पो से टकरा गया। उनके सिर में गंभीर रुप से चोट लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज कराने ले आए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...