जमुई, जून 2 -- बेलदौर,एक संवाददाता। गत 7 मई को ट्रैक्टर ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में जारी है। वह वर्तमान समय में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। इस मामले को लेकर जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी विरेंद्र कुमार ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवयक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आवेदक के मुताबिक उसकी पत्नी अर्चना कुमारी ऑटो पर सवार हो उसराहा की ओर जा रहा थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात नीले रंग के स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर से ऑटो में टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पर सवार उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया, जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार होने में सफल हो गया। आवेदक ने अज्ञात ट्रैक्टर ए...