भदोही, जनवरी 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अछवर गांव के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि पति समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहरा ममच गया। बताया जाता है कि औराई थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी 27 वर्षीय साहिल 24 वर्षीय पत्नी नजरूम बेगम को 22 वर्षीय फरियाद संग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। वाहन की चपेट में आते ही तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच सूचना मिलते ही परिजन स्थल पर पहुंच गए और एंबुलेंस ेस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी और डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप...