बलिया, जुलाई 14 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में सोमवार को सड़क पार कर रही महिला तथा बाइक पर मां की गोद में बैठी मासूम की मौत हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजा घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा निवासी कन्हैया यादव की पत्नी 28 वर्षीय पुनीता अपनी छह साल की बेटी परी के साथ मयका इलाके के सेमरी गांव आयी थी। सोमवार को पूनम को वापस ससुराल लौटना था लिहाजा भतीजा 15 वर्षीय अभिषेक उसे बाइक से लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था। मोटरसाइकिल सवार तीनों बांसडीहरोड-सहतवार मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच सड़क किनारे स्थित अपने घर से निकलकर 30 वर्षीय पूनम पत्नी वकील पासवान सड़क पार कर रही थी। इसी बीच पहुंची बा...