गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- मरदह (गाजीपुर)। मरदह थाना के दुर्खुशी गांव निवासी 70 वर्षीय स्वामीनाथ गिरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। रविवार की रात्रि में स्वामीनाथ गिरी बगल के गांव में भोजन करने गए थे वहां से बाइक से घर लौट रहे थे। महाहर धाम चौराहे के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। अचेत अवस्था में सड़क पर गिरने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए मरदह सीएचसी ले जा रहे थे, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी। वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। भाजपा के संगठन के विभिन्न पदों पर रह चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...