अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव के पास हुए सड़क हादसे में भाई-बहन समेत दोनों लोग घायल हो गए। बाइक की टक्कर में घायल दोनों का पैर टूट जाने पर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। साहबतारा जलालपुर निवासी खुशबू सोनकर पुत्री प्रकाश सोनकर 22 वर्ष की 25 नवंबर को शादी है। सहेली को शादी का कार्ड देने के लिए वह बाइक से सेहरी गांव गई थी। वापस लौटते समय जलालपुर-रामगढ़ मार्ग पर गौरा कमाल गांव के पास पीछे से आई एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शनि का पैर टूट गया, जबकि खुशबू का भी एक पैर टूटने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। आनन-फानन में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोत...