मधुबनी, जून 8 -- पंडौल(मधुबनी)। सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 स्थित कनकपुर कट पर रविवार सुबह करीब आठ बजे बेकाबू ट्रक न बाइक सवार ममेरे भाई-बहन को ठोकर मार दी। इसमें बाइक चालक की मौत हो गई। युवक अपनी ममेरी बहन को परीक्षा दिलाने दरभंगा जा रहा था। मृतक युवक की पहचान कृष्ण कुमार महतो, पिता राज कुमार महतो, ग्राम नवानी, थाना झंझारपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्रा झंझारपुर के महेशपुर गांव निवासी गौरीशंकर की पुत्री प्रिया कुमारी है। दोनों दरभंग में परीक्षा देने जा रहे थे। कनकपुर कट के पास बेकाबू ट्रक जोरदार टक्कर हो गया। जिससे कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद अज्ञात ट्रक दरभंगा की ओर भाग निकला। दुर्घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सकरी स्थित एक हॉस्पिट...