छपरा, नवम्बर 11 -- जनता बाजार-पैगंबरपुर मुख्य सड़क स्थित ताजपुर बिहारी मोड़ के पास हादसा लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार-पैगंबरपुर मुख्य सड़क स्थित ताजपुर बिहारी मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ताजपुर गांव निवासी सैरुन निशा (72 वर्ष) पति स्व. तौकीर साईं के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैरुन निशा अपने घर ताजपुर से बिहारी मोड़ की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए...