मिर्जापुर, अप्रैल 11 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में बालक समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। चुनार निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार गुरुवार की शाम अपनी पत्नी 28 वर्षीय सुनीता, पुत्र 5 वर्षीय जयप्रकाश व 18 माह की बेटी मिली, अपनी भतीजी 15 वर्षीय नंदिनी को बाइक से लेकर शाहगंज बाजार सोनभद्र जा रहे थे। जैसे ही थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास राजगढ़ चुनार मार्ग मोड़ पर पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सभी घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू अपने घर से ...