सासाराम, मई 12 -- दावथ, एक संवादाता। दावथ थाना क्षेत्र के कवई गांव के समीप एनएच-120 पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर में दो बाइक सवार युवक हुए गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गश्ती दल के पुलिसकर्मियों ने कवई गांव के समीप एनएच-120 से अज्ञात वाहन की टक्कर में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए दो बाइक सवार युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को बाहर रेफर कर दिया। जख्मी दोनों युवक बक्सर जिले के वासुदेव थाना क्षेत्र के भटौली निवासी 21 वर्षीय रोशन यादव और 20 वर्षीय बलवीर यादव बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों युवक किसी शादी समारोह में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...