बलिया, मई 6 -- भरौली। भरौली-गाजीपुर मार्ग पर उजियार तिराहा के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी। हादसे में बाइक सवार नरही थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी 38 वर्षीय ताहिर अली तथा गन्ना का जूस बेचने वाला कोरंटाडीह निवासी 28 वर्षीय संतोष प्रजापति घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक व खलासी को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि ताहिर बाइक से बक्सर जा रहा था। ट्रक ने पहले उसे टक्कर मारने के बाद जूस बेंचने वाले ठेला से टकरा गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...