समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के मड़वा ढाला के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। ज़ख्मी युवक की पहचान शेरपुर गांव निवासी रामश्रय दास के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह अपने एक दोस्त के साथ मोहिउद्दीननगर से घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 122बी पथ पर मड़वा ढाला के समीप एक ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर थानाध्यक्ष अराधना कुमारी ने बताया कि जख्मी युवक का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...