बिजनौर, नवम्बर 14 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक सीएचसी में भर्ती कराया। एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिजनौर रेफर किया। ग्राम नन्हेड़ा निवासी रिंकू, सतीश और महेंद्र एक ही बाइक पर नहटौर से मजदूरी करके अपने घर जा रहे थे। नहटौर-नूरपुर मार्ग पर ग्राम खंडसाल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घायलों को तत्काल सीएचसी नहटौर ले जाया गया। जहां पर रिंकू की हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...