बिजनौर, दिसम्बर 30 -- सड़क पार करने के दौरान 5 वर्षीय बालक अज्ञात कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मंगलवार को झालू रोड़ स्थित ग्राम मेहरपुर निवासी शौर्य पुत्र रामगोपाल सैनी 5 वर्ष अपनी दादी के साथ सड़क किनारे स्थित सब्जी विक्रेता से सब्जी लेने के लिए आया था। बताया जाता है कि इस दौरान वह सड़क को पार कर रहा था। अचानक अज्ञात कार की चपेट में आने से शौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँचे परिजन तत्काल उसे नहटौर के निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। शौर्य की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं,गांव में शोक छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...