छपरा, जुलाई 5 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छपिया बिंद टोली गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन के धक्के से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक भानु राउत का पुत्र पांच वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है। वहीं आक्रोशित लोगों ने उक्त मुख्य सड़क को लगभग दो घंटे तक जाम रखा। वहीं फरार गाड़ी के चालक की गिरफ्तारी व मुजवा की मांग कर रहे थे। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि उक्त बच्चा सड़क के किनारे खेल रहा था कि अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया है जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया। फिर दो घंटे के बाद जाम हटा। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मा...