भभुआ, नवम्बर 12 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के पपरहा के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व सरपंच की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक उमेश कुशवाहा भगवानपुर प्रखंड की सरैयां पंचायत के पूर्व सरपंच थे। गभीर रूप से घायल बभनी गांव के युवक को इलाज कराने के लिए उसके परिजन बनारस लेकर चले गए हैं। बताया गया है कि उमेश बधार से खेत घूमकर बाइक से अपने गांव सरैयां लौट रहे थे। इसी दौरान बभनी के युवक व पूर्व सरपंच की बाइक में सीधी टक्कर हो गई। दोनों घायलों को भगवानपुर सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच कर उमेश कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बभनी के युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...