जहानाबाद, नवम्बर 25 -- मखदुमपुर, निज संवाददात। टेहटा थाना क्षेत्र के एनएच 22 टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायल मो आरीफ और मो उवैस पटना जिले के राजाबाजार के वाले हैं। दोनों एक ही मोटरसाइकिल से पटना से सरेन शादी का कार्ड देने जा रहे थे। टोल प्लाजा के निकट दूसरे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी। सूचना मिलते ही टेहटा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...