समस्तीपुर, मई 9 -- हायाघाट/कल्याणपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हायाघाट-जटमलपुर पथ के पचफुटिया बांध पर गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे सवार की मौत इलाज के क्रम में दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में हो गयी। दोनों मृतकों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव निवासी रामनारायण सहनी के पुत्र शिव कुमार सहनी (28) एवं पुकार सहनी के पुत्र सजीवन सहनी (27) के रूप में की गयी। दोनों एपीएम थाने के खर्रा गांव में बुधवार की रात बारात गए थे। अधिकतर बारात रात में ही वापस हो गय्े, लेकिन ये दोनों युवक रात बिताकर सुबह छह बजे बारात से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिव कुमार सहनी बिना हेलमेट के अपनी बाइक से हायाघाट की ओर से लौट रहे थे, जबकि ई-रिक्शा हायाघ...