सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बांसगांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायलों को सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र बिजेथुआ निवासी अन्नू (30) पुत्र राजू पाण्डेय व बीरू(31) पुत्र वीरेंद्र मंगलवार को बाइक से सुलतानपुर शहर से घर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे दोनों लखनऊ बलिया हाइवे पर बांसगांव के करीब पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के कारण दोनों युवकों का पैर फ्रैक्चर राहगीरों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...