गोपालगंज, जनवरी 4 -- गोपालगंज। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि फुलवरिया रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा दूर थाने के सुखबान गांव के ललन यादव का बेटा बारुल यादव घायल हो गया। जिसे मॉडल अस्पताल से इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वह अपने घर से सीवान किसी काम से जा रहा था। इस दौरान हादसे का वह शिकार हो गया। वहीं दो बाइकों की हुई टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि दूसरा बरौली थाने के मधुबनी गांव के कलक्टर दास का बेटा उपे...