देवघर, अक्टूबर 14 -- सारठ। सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर खरवा जोरिया पुल के निकट सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत सवार घायल हो गया। ओपी के धनवरिया गांव निवासी भरत रजवार बाइक से जा रहा था, उसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे में असंतुलित होकर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सारठ सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार एक अन्य युवक को हल्की चोट की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...