मोतिहारी, सितम्बर 28 -- डुमरियाघाट। राजमार्ग 27 पर डुमरियाघाट पुल स्थित नरसिंह बाबा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके उम्र का अनुमान पचीस वर्ष लगाया जा रहा है। लोगों ने उसे सड़क पर भटकते हुए देखा था। वहीं हाफ पैंट, टी शर्ट पहना हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि विक्षिप्त के शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...