सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना क्षेत्र में हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर खालिसपुर डींगुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। हादसे में पति को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जिला अस्पताल आंबेडकरनगर रेफर किया गया है। शैलखां निवासी अब्दुल कलाम अपनी पत्नी रुखसाना के साथ दोस्तपुर बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खालिसपुर डींगुर गांव के पास उनकी बाइक छुट्टा जानवर से टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दोनों सवार घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी दोस्तपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अब्दुल कलाम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर रेफर कर दिया, जबकि उनकी पत्नी रुखसाना का इलाज दोस्तपुर सीएचसी में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...