अररिया, दिसम्बर 7 -- पलासी, (ए.सं.)। पलासी-कलियागंज मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम हसनपुर गांव के समीप बस व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित तीन व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में जुड़ैल गांव के ट्रैक्टर चालक नित्यानंद ठाकुर, हसनपुर गांव की लेयवा व आशियाना शामिल हैं। तीनों घायलों का ईलाज सीएचसी पलासी में कराया गया है। इस बावत डा. तनवीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त घायलों का ईलाज प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार हसनपुर गांव के समीप बस व ट्रैक्टर में टक्कर हो गया, जिससे तीनों घायल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस चालक ने घटनास्थल से आगे बस लगाकर भागने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस ने बस कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...