चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौक के पास पीकअप वेन की चपेट में आने से टेंपू चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात नंदपुर गांव के दाउद टोला निवासी सायोन कुजूर(25)अपनी टेंपू पर सवार लेकर मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए गया था, जहां से लौटने के क्रम में नंदपुर चौक के पास सामने से आ रही एक पीकअप वेन से टक्कर हो गई। जिससे टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सायोन कुजूर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया...