मधेपुरा, दिसम्बर 2 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र। मधेपुरा-उदाकिशुनगंज एनएच 106 पर उदा चौक पर बीते शुक्रवार की संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी किसान की सोमवार को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। मृतक किसान दिनेश यादव (53)पिता स्व किशुन दयाल यादव मधुबन पंचायत वार्ड दो उदा के स्थायी निवासी बताए जा रहे हैं। दिनेश यादव की मौत की खबर से परिजनों में मातम छा गया है। सदर अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक दिनेश के भाई रघुनंदन यादव, साला राजेश यादव और बहनोई दिलीप यादव ने बताया कि 28 नवम्बर की संध्या करीब साढ़े छह बजे दिनेश यादव सड़क पार रहे थे। वह किराना दुकान से कुछ घरेलू सामान खरीद कर वापस सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान उदा किशुनगंज से मधेपरा की ओर जा रहे एक चार चक्का वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। रोड पर गिरने के बाद वह गंभीर ...