भभुआ, अगस्त 13 -- (पेज तीन) अधौरा। साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा युवक गिरकर घायल हो गया। यह घटना करर गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों द्वारा उसके घाव की मरहम-पट्टी कराकर उसके घर पहुंचाया। घायल छात्र अरविंद कुमार रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ गई। उससे बचने के दौरान उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया अधौरा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधौरा थाने की पुलिस ने इलाके में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामानो की आशंका व बदमाशों को लेकर जांच की गई। डिक्की की तलाशी ली गई। चालकों के लाइसेंस, वाहनों के दस्तावेज, हेलमेट आदि की जांच की गई। पुलिस ने चालकों को कागजात लेकर और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह दी। मारपीट में शहर का छात्र हुआ घ...