अररिया, अक्टूबर 4 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड के अलग-अलग गांवों के अलग-अलग मार्गो पर हुए सड़क दुघर्टना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी पलासी में कराया गया। घायलों में धनगामा की समीना, बरहट गांव के सुरेश शर्मा, बरदाहा के हर्निया देवी व पलासी कये दिवाकर भारती शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सक डा. जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी पलासी में कराया गया। दिवाकर भारती को बेहतर ईलाज के लिये रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...