दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। हायाघाट और समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र की सीमा पर शनिवार की दोपहर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक सवार घायल हो गया। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी कैलाश पासवान के पुत्र पीयूष (21) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भागे-भागे डीएमसीएच पहुंचे। उसके पिता कैलाश पासवान ने बताया आज पीयूष के दादा का श्राद्ध है। श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक सामग्री लाने वह बाइक से दरभंगा गया था। लौटने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर सभी लोग वहां की तैयारियों को छोड़ भागे-भागे डीएमसीएच पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...