गोड्डा, नवम्बर 16 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत मछिया सिमड्डा के रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत सुमन कुमार का इलाज के क्रम में मौत हो गई। मूल रूप से पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला गांव के रहने वाले थे। उनकी उम्र 43 वर्ष थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में ससुराल बौसी के सिमरा गांव में रहकर ड्यूटी करते थे। 12 नवंबर को सरकार की रजत जयंती समारोह का कार्यक्रम अपने पंचायत मछिया सिमड्डा से सिमरा टेम्पू से लौट रहे थे। पंजवारा कचमचया पुल के पास टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रोजगार सेवक पुल के नीचे फेका गया। इससे रोजगार सेवक के गर्दन की हड्डी टूट गई। बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया। दो दिन बाद हायर सेंटर पटना रेफर किया गया था। पटना ले जाने के क्रम में खगड़िया के पास हालत बिगड़ जाने पर स्थानीय डॉक्टर को दिखाने पर के क्...