गंगापार, नवम्बर 14 -- तीन दिन पूर्व बरी गांव के सामने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर सिंहपुर गांव की मल्लाह बस्ती पहुंचा तो चीखपुकार मच गई। सिंहपुर कोना गांव निवासी शैलेश निषाद अपने पड़ोस के दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर सिरसा बाजार की ओर जा रहे थे। तीनों जैसे ही बरी खानपुर गांव के सामने पहुंचे उनकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इनमें एक युवक भाग निकला। सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने घायलों को सीएचसी रामनगर भेजवाया। घटना में शैलेश निषाद के सिर में गंभीर चोट आई थी। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...