गंगापार, मई 24 -- शुक्रवार की रात साढ़े दस के लगभग परानीपुर सोरांव मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए सड़क पर गिरकर चोटहिल हो गया था। बाइक सवार के साथ रही किशोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी रामनगर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार युवक की हालत नाजुक देख अस्पताल के डाक्टरों ने शहर के अस्पताल भेज दिया। सोनवर्षा गांव निवासी अभिषेक पटेल माण्डा की रिस्तेदार के साथ किसी काम से करछना गया हुआ था, वहां से लौटते समय देर रात हो गई। सोरांव गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के सामने तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में सड़क के किनारे पहुंच गया। इस घटना में उसके सिर में गम्भीर चोटें आयी, दाहिना पैर टूट गया। हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर परिजन बदहवास परिजन पहुंच गए। स्थानीय ...