गढ़वा, फरवरी 28 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत धंगरडीहा गांव निवासी कुश कुमार पासवान की पत्नी पूर्णिमा कुमारी और बद्री नारायण पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार पासवान मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में अभिषेक ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन पूर्णिमा कुमारी को लेकर गढ़वा शहर के मदरसा रोड स्थित तैयबा क्लीनिक इलाज के लिए जा रहा था। उसी क्रम में टंडवा मोहल्ला के पास एक बच्चा साइकिल लेकर उसकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक आ गया। उसे बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...