गोड्डा, दिसम्बर 24 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । स्थानीय रौतारा चौक मॉल के पास सोमवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सैदापुर निवासी सोनू ठाकुर घायल हो गए। वह अपने स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे। घायल अवस्था में सड़क पर गिरे युवक को कांग्रेस कार्यक्रता अमित ठाकुर ने टोटो से सदर अस्पताल पहुचया और उनके परिजनों को सूचना दी। सर और चेहरे में छोटे आई है जिनका तत्काल सदर अस्पताल में इलाज हुआ और रात भर एडमिट रखा गया। समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाने के बाद काफी राहत मिली। अमित ठाकुर नें बताया की वह किसी काम से बाजार जा रहे थे तभी सड़क पर घायल अवस्था में युवक को देखा, वह बोलने की स्थिति में नहीं थे। उन्हे सदर अस्पताल पहुचाया। अब उनकी स्थिति ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...