छपरा, मई 16 -- इसुआपुर । बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भिठ्ठी बाजार से दक्षिण एस एच 90 पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। अचेतावस्था में स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पीडीएस दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम से शुक्रवार को अनाज की डिलीवरी कराने आये एक जनवितरण के डीलर को चालक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी डीलर को मौके पर मौजूद लोगों ने मांझी सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपर...